कटिहार, मई 11 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। भीम समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। पड़रिया शिविर का जायजा जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन देसाई ने लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। द्वाशय एवं सौरिया पंचायत में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिजीत कुमार एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार ने शिविर में पहुंचकर लाभार्थियों का ऑन द स्पॉट आवेदनों का निष्पादन कराया। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि शिविर के माध्यम से नए राशन कार्ड बनाने के लिए 8 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उज्जवला गैस योजना में नई कनेक्शन के लिए 3 आवेदन प्राप्त हुए हैं ।विद्यालय में दाखिला के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं तो वहीं आंगनवाड़ी में बच्चों की दाखिला के 11 आवेदन प्राप्त हु...