बलिया, मार्च 8 -- नगरा। श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही के रासेयो के तहत स्वयंसेवको ने पंडितपुरा गांव स्थित शिव मंदिर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को एड्स, काला ज्वर ,फाइलेरिया, डेंगू आदि से बचाव के उपाय बताए। वहीं रामजी पांडे ने मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी। शिविर से पूर्व प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने रासेयो की रैली को रवाना किया जो गांव का भ्रमण करते हुए शिव मंदिर पहुंची, जहां स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. शोभा मिश्रा, कृष्णामोहन सिंह, प्रदीप मिश्रा, विजय शंकर पांडे, प्रवीण आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...