उरई, नवम्बर 20 -- उरई। रेलवे के एसएसई पीवे उरई कार्यालय में कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया। इसमें मंडल से आए अधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। वैसे शिविर में 29 शिकायतें दर्ज की गई। एसएसई पीवे नीरज कुमार, मुख्य कर्मचारी व हित निरीक्षक गजेंद्रसिंह, कार्यालय अधीक्षक अवधेश कुमार और मनोज कुमार ने मौके पर कर्मियों की शिकायतों को सुनने के बाद निस्तारित किया। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में शिविर लगाया गया। इसमें मुख्त इंजीनियरिंग विभाग के कर्मियों से संवाद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...