कटिहार, दिसम्बर 21 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के दक्षिणी भंडारतल पंचायत भवन में शनिवार को सुशासन सप्ताह को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार धीरज की देख रेख में शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन शिविर में दिया। शिविर में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से राशन कार्ड,आवास योजना,पेंशन,मनरेगा,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र,सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं रखीं।मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आवेदनों को प्राप्त कर संबंधित विभागों को अग्रसारित किया तथा कई मामलों में त्वरित निष्पादन भी किया गया। बीडीओ ने कहा कि सुशासन सप्ताह अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करना है।साथ ही सरकार द्वारा संचा...