गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। लघु सचिवालय गुरुग्राम के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को समाधान शिविर लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने की। समाधान शिविर में बड़ी संख्या में लोग शिकायत लेकर उपस्थित रहे। जिन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी शिकायतें प्रत्यक्ष रूप से एडीसी के समक्ष रखीं। मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया गया। इस शिविर में बिजली निगम, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी (जल आपूर्ति), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, खाद्य एवं आपूर्ति, पुलिस, नगर निगम सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। एडीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राप्त शिकायतों का समाधान तत्काल प्रभाव से करें और जिन मामलों में समय लगना संभव है, उनकी लिखित र...