बागेश्वर, दिसम्बर 22 -- इंटर कॉलेज असों में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में स्थानीय जनमानस की समस्याओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना। शिविर के दौरान नागरिकों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, बिजली सहित विभिन्न महत्वपूर्ण प्रमाणपत्रों एवं विभागों से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। सभी समस्याओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी समाधान के स्पष्ट निर्देश दिए गए। विधायक सुरेश गढ़िया ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं और सुविधाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, ताकि प्रत्येक नागरिक को उसका अधिकार समय पर मिल सके। इस अवसर पर हरीश कोरंगा, विक्रम शाही, चंपा देवी, सुरे...