लखीमपुरखीरी, मई 12 -- लखीमपुर, संवाददाता। भारतीय योग संस्थान की महिला इकाई ने पांच दिवसीय हड्डी रोग निवारण शिविर काशी नगर केंद्र पर आयोजित किया। महिला प्रधान अर्चना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर की शुरुआत भारतीय योग संस्थान के उत्तर प्रदेश पूर्वी के प्रांतीय प्रधान व अन्य अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। संरक्षक सेवक सिंह अजमानी, केपी त्रिपाठी, जिला प्रधान रमेश कुमार वर्मा, शिवराम वर्मा, अशोक तोलानी, राम बहादुर मित्रा व महिला इकाई की कामिनी मिश्रा, डॉ. सुशील सिंह, सुमन श्रीवास्तव व अनेक साधिकाओं ने लोगों को प्राणायाम ध्यान कराया। हड्डी रोग के कारण व निवारण, योग में मुद्राओं का महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर का समापन ओम ध्वनि शांति पाठ से किया गया संचालन रचना बरनवाल ने किया।

हिंदी...