औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- औरंगाबाद जिले में आयोजित डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर एवं महिला संवाद कार्यक्रम का निरीक्षण शनिवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया। ओबरा प्रखंड के बभंडीहा पंचायत अंतर्गत कोराईपुर गांव में आयोजित डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी ली। शिविर प्रभारी से अब तक प्राप्त कुल आवेदनों की जानकारी ली। इसमें ज्यादातर राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल जल योजना एवं नाली गली योजना से संबंधित आवेदन मिले। सभी प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवेदन का निपटारा ऑन स्पॉट करने का निर्देश दिया। इसी दौरान एक महिला द्वारा चार माह पूर्व राशन कार्ड हेतु आवेदन करने की जानकारी मिली। अब तक राशन कार्ड नहीं बनने पर संब...