चंदौली, अप्रैल 9 -- सैयदराजा। राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा में मंगलवार को रानी लक्ष्मीबाई रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर की शुरूआत हुई। कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र प्रताप गुप्ता ने स्काउट गाइड का ध्वजारोहण और माता सरस्वती एवं बैडेन पॉवेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि रेंजर्स शिविर में भागीदारी लेने से उनका संपूर्ण व्यक्तत्वि सकारात्मक रूप से प्रभावित होता है। उन्होंने छात्राओं को खूब मन लगाकर शिविर में भागीदारी लेने के लिए प्रेरित किया। संचालन डॉ. ऋतेष गौरव ने किया। इस मौके पर रेंजर्स प्रभारी डॉ श्रद्धा मिश्रा, रेंजर्स प्रशिक्षिकिा पूजा यादव, डॉ रवि प्रकाश, डॉ. हेमन्त कुमार निराला, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अभय राज यादव, डॉ. अवनीश कुमार सिंह, डॉ. अनुराग सिंह...