गढ़वा, नवम्बर 22 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत खाला पंचायत में शनिवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल आपकी योजना, आपकी सरकार, प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार शिविर का उद्घाटन जिला खनन पदाधिकारी राजेन्द्र उरांव, प्रखंड उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव, सीओ विमल कुमार सिंह, पंचायत की मुखिया अजरून नेशा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष इजराइल खान, जेएमएम उपाध्यक्ष शैलेश यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। शिविर में कई मामलों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। उद्घाटन के दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि यह अभियान आमजन को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ने और सुविधा देने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि अब लोगों ...