गोंडा, नवम्बर 27 -- बेलसर। सीएचसी बेलसर पर गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता और उपचार शिविर का शुभारम्भ अधीक्षक डॉक्टर सतपाल सोनकर ने किया। इसमें मनोचिकित्सक डॉ. यामिनी 24 मरीजों का इलाज किया और पचास लोगों की काउंसलिंग किया। उन्होंने लोगो मानसिक रोग के लक्षण के बारे में बताया। मनोसामजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं, नशे के प्रयोग से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया । शिविर में साइकेट्रिक नर्सिंग ऑफिसर कमला मिश्रा, अतुल कुमार तिवारी, अनुज, अमित सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...