औरंगाबाद, जुलाई 13 -- कुटुंबा प्रखंड के कासिमपुर प्राइमरी स्कूल परिसर में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की योजना के तहत मानव तस्करी, व्यावसायिक यौन शोषण, और नशे की रोकथाम जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया गया। पैनल अधिवक्ता लालमोहन सिंह ने बताया कि नालसा की योजना मानव तस्करी और यौन शोषण के पीड़ितों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों, को मुफ्त कानूनी सहायता, परामर्श और सुरक्षित पुनर्वास की सुविधा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल पीड़ितों को कानूनी संरक्षण देती है बल्कि उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराती है। शिविर में नशे की लत के दुष्प्रभावों पर भी चर्चा हुई। अधिवक्ता...