बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिशन शक्ति के तहत विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर सदर तहसील सभागार में आयोजित किया गया। शुभारंभ अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने किया। अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि विधिक जागरूकता कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की शिकायतों के समाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सेवायें प्रदान की जाती हैं, यदि किसी प्रकार महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन होता है तो वह अपने शिकायती प्रार्थना-पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं एवं संबंधित थाने में निःसंकोच केस दर्ज करा सकती हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे एसिड हमला, बलात्कार, अपहरण, दहेज उत्पीड़न एवं यौन उत्पीड़न के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा ...