धनबाद, नवम्बर 25 -- हरिणा, प्रतिनिधि। त्रिशक्ति महिला समिति, ब्लॉक दो क्षेत्र की ओर से असर्फी हॉस्पिटल धनबाद के सहयोग से सोमवार को हरिणा स्थित सुभाष भवन में महिला स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन समिति की अध्यक्ष विनीता कुमारी ने किया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राधिका मोहन ने महिलाओं को हर उम्र में होने वाली प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सभी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और वर्ष में कम से कम एक बार संपूर्ण स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी। शिविर का आयोजन त्रिशक्ति महिला समिति, ब्लॉक दो क्षेत्र और असर्फी हॉस्पिटल धनबाद ने किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...