गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं, बच्चियों और रिक्रूट्स की रविवार को स्वास्थ्य जांच की गई। इसका आयोजन वामा सारथी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। इस दौरान महिलाओं का पिंक कार्ड बनाया गया। सीएमओ डॉ राजेश झा ने पिंक कार्ड का महत्व बताया। वह झरना टोला नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरी खास एवं बेलवा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा वहां आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में आयोजित शिविर में सीएमओ डॉ झा ने पिंक कार्ड की महत्ता बताई और कहा कि गैर संचारी रोगों और खासतौर से कैंसर से बचाव में इस कार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका है। महिलाओं में उच्च रक्तचाप, मधुमेह जैसे गैर संचारी रोगों का पता लगाने के साथ-साथ ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल...