आगरा, सितम्बर 17 -- राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान के आहार एवं पोषण विभाग द्वारा वूमेन सेल और यूनिवर्सिटी रेडियो के सहयोग तथा उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के सह आयोजन में बुधवार को हेल्थ चेकअप एंड डाइट काउंसलिंग शिविर लगाया गया। इसमें डॉ. नेहारिका मल्होत्रा ने महिलाओं का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. शिवालिका शर्मा ने महिलाओं को त्वचा, बाल एवं सौंदर्य संबंधी समस्याओं के विषय में मार्गदर्शन दिया। कीर्ति ने पोषण एवं आहार प्रबंधन के बारे में बताया। करीब 100 महिलाओं और खंदारी परिसर व आसपास की छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम कुलपति प्रो. आशु रानी के संरक्षण एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अर्चना सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। निदेशिका प्रो. अचला गक्खड़, डॉ. नीलम यादव, ...