दरभंगा, जुलाई 30 -- दरभंगा। रोटरी क्लब दरभंगा मिडटाउन के तत्वावधान में शहर के अललपट्टी स्थित आईएमए भवन में नि:शुल्क महिला एवं बाल स्वास्थ जांच, दवा वितरण सह टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डीआईओ डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्रा ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे पीड़ित मानवता की सेवा की दिशा में अच्छा कदम बताते हुए रोटरी मिडटाउन की सराहना की। इस शिविर में शहर के वरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 56 महिलाओं एवं 25 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें परामर्श दिया तथा उनके बीच यथासंभव दवाएं वितरित की। साथ ही 25 बच्चों का विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन की भी नि:शुल्क जांच का 65 लोगों ने लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, दरभंगा के साथ जिला स्वास्...