पाकुड़, जुलाई 23 -- पाकुड़िया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया में बुधवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रोगियों की पूरी जांच के बाद उन्हें मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई। चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने बताया कि यह अभियान केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा पहल है जिसका उद्देश्य देश के हर गांव और कस्बे में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा प्रदान करना है। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है। इस दौरान दोनों चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का इलाज किया। मौके डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर शाह, डॉ. प्रीतम कुमारी, बीपीएम प्रभात दास, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्म...