भभुआ, सितम्बर 23 -- योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभ लेने की विधि बताई गई श्रम संसाधन विभाग ने इटाढ़ी के संयुक्त श्रम भवन में लगाया शिविर (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग ने मंगलवार को इटाढ़ के संयुक्त श्रम भवन में शिविर लगाया, जिसमें मजदूरों को श्रम कानून और योजनाओं की जानकारी देकर इसका लाभ लेने की विधि बताई गई। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ थे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, श्रम अधीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मजदूरों ने किया। प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा श्रम अधिनियमों के बारे में उन्हें अवगत कराना था। शिविर में उन्हें बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की 16 योजनाएं, बिह...