सीवान, मई 2 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायतों में डॉ.भीमराव अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का आयोजन किया गया। प्रखंड के सिसवा कलां, चैनपुर मुबारकपुर, बखरी, नयागांव व रामपुर में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई और लोगों से उनकी समस्याओं के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। आयोजित शिविर में मजदूरों में जॉब कार्ड का वितरण किया गया। उनसे सभी विभागों के आवेदन भी प्राप्त किए गए। शिविर में बीईओ चन्द्रभान सिंह, अभय आनंद, ब्लॉक स्टैटिकल ऑफिसर और अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ-साथ सभी पंचायत के कर्मी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...