हजारीबाग, नवम्बर 24 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह तहत सोमवार को विष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुंभा, गाल्होबार तथा नरकी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से संबंधित दर्जनों स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें सबसे अधिक भीड़ मईयां सम्मान योजना का लाभ लेने को लेकर महिला लाभार्थियों की रही। तीनों पंचायतों में इस योजना के तहत 1160 आवेदन प्राप्त किए गए। इसके बाद सबसे अधिक भीड़ आय, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर रही। आय प्रमाण पत्र के लिए 803, आवासीय के लिए 794 तथा जाति प्रमाण पत्र के लिए 664 आवेदन स्वीकार किए गए। वहीं, अबुआ आवास में 440, आपूर्ति विभाग में राशन कार्ड से संबंधित 261, स्वास्थ्य विभाग में 287, मनरेग...