रुडकी, जुलाई 14 -- शिव शक्ति सेवा मंडल की ओर से सोमवार को कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन हवन पूजन के बाद किया गया। इस पांच दिवसीय शिविर में कांवड़ियों को मेडिकल और भंडारे की सुविधा मिलेगी। बोट क्लब पार्क सिविल लाइंस में आयोजित शिविर का उद्घाटन पंडित रजनीश शास्त्री की ओर से हवन पूजन करवाकर किया गया। विधायक प्रदीप बत्रा ने फीता काटकर कांवड़ियों की सेवा शुरू की। मौके पर कार्यक्रम संयोजक रोबिन चौधरी साखन, डॉ मधु सिंह, गौरव कौशिक, चौ राजेंद्र सिंह, रश्मि चौधरी, नवनीत शर्मा, अनुराग त्यागी, चौ रामपाल पंवार, अंकित शर्मा, अर्पित दरगन, नितिन विश्वकर्मा, साहिल अरोड़ा, आशीष वर्मा, वंश गुप्ता, जितेन्द्र गोयल, आलोक गुप्ता, माधव मेहंदीरता, वीरेंद्र सिंह, विनय बालियां, अजय वर्मा, विजेंद्र सिंह, सुमित राजोरा, नागेंद्र सिंह, अमर पंवार, नितिन, अभिषेक, चौ जिते...