रामगढ़, दिसम्बर 28 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय सेवा मंच की ओर से रविवार को भुरकुंडा के साप्ताहिक हाट में आयोजित सेवा शिविर में गरीब-अहायों को भोजन के बाद कंबल भेंट किया गया। शिविर में पटेलनगर निवासी पिंकू वर्णवाल ने अपने दिवंगत पिता की पुण्यतिथि को लेकर भोजन की व्यवस्था की थी। वहीं कंबल का वितरण अधिवक्ता सह समाजसेवी धनंजय यादव की ओर से किया गया था। मौके पर अध्यक्ष डब्लू सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा मंच का उद्देश्य निस्वार्थ भावउ से समाज की सेवा करना है। वर्तमान में उनका शिविर सेवा का सशक्त मंच बन गया है। अब इसके जरिए लोग अपना सुख-दु:ख बांटते हैं, जिससे भला गरीब-असहायों का होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में उमाशंकर जायसवाल, उदयभान दुबे, गौरीशंकर महतो, प्रेमनाथ साहू, पंकज कुमार, विजय राम, सरिता देवी, मो शाहिद ने ...