आरा, जनवरी 4 -- -भुगतान की प्रक्रिया भी आसानी से शुरू की जा सकेगी -संबंधित मौजा के रैयतों की समस्या का ऑन स्पॉट निपटारा भी किया जायेगा पीरो, संवाद सूत्र। पटना - सासाराम के बीच बनने वाली सड़क के भू अर्जन को लेकर तरारी प्रखंड के गांवों में शिविर को लेकर रोस्टर तय कर लिया गया है। एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने रोस्टर जारी कर किसानों से भू-अर्जन में सहयोग करने की अपील की है। एसडीओ के अनुसार शिविर में एलपीसी बनाये जायेंगे और किसानों के पास खाता - खेसरा नहीं होने की स्थिति में उपलब्ध कराया जायेगा। बताया गया है कि भुगतान की प्रक्रिया भी आसानी से शुरू की जा सकेगी। संबंधित मौजा के रैयतों की समस्या का ऑन स्पॉट निपटारा भी किया जायेगा। ऐसा सड़क निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए किया जा रहा है। एसडीओ के अनुसार पांच जनवरी को महादेवपुर, अकरौंज और...