मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड सभागार में शनिवार को राजस्व पदाधिकारी डॉली कुमारी की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया। इसमें भूमि संबंधी तीन पुराने मामलों की सुनवाई की गई। मीनापुर के मुसलमानी चक निवासी रमेश कुमार के मामले में दूसरे पक्ष के अर्जुन कुमार को नोटिस जारी किया गया है। मामला विवादित जमीन में पक्का निर्माण कराने का है। इसी तरह सिवाईपट्टी थाने के कोदरिया निवासी उमेश भगत की पत्नी बिन्दू देवी के आवेदन पर गांव के ही जगदीश भगत को और रामपुरहरि थाने के मदारीपुर कर्ण निवासी विनोद महतो की पत्नी ललिता देवी के आवेदन पर सुनवाई करते हुए गांव के ही राकेश यादव को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...