वाराणसी, जुलाई 13 -- वाराणसी। कांवरियों के लिए टाउनहाल में बनाए गए सेवा शिविर में जलभराव का सपा नेताओं ने विरोध किया। रविवार की सुबह जोरदार वर्षा के बाद शिविर में जमा बरसाती पानी में बैठकर सपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं क्षेत्रीय पार्षद भैयालाल यादव ने शिविर में घुटने तक पानी लगने पर नाराजगी जताई। दोनों ने कहा कि नगर निगम कांवरियों की सेवा के लिए कितना तत्पर यह इस स्थिति से स्पष्ट हो रहा है। उन्होंने मांग की कि कांवरियों के लिए गए गए शिविरों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...