मिर्जापुर, दिसम्बर 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता । नगर के डंकीनगंज मोहल्ला स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। शिविर में कुल बैंक कर्मी समेत 21 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की डीन शोभा गौड़ ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहाकि रक्तदान महादान होता है। सभी स्वस्थ्य पुरुष और महिला को रक्तदान करना चाहिए। डा. विनोद कन्नौजिया की टीम ने रजिस्ट्रेशन कराए 25 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच के बाद 21 लोगों ने बारी बारी से रक्तदान किया। जनसम्पर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने रक्तदाताओं को प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया। प्रथम रक्तदान ब्रांच मैनेजर अम्बरीश सिंह ने किया। रक्तदान करने वालो में शोभनाथ, प्रमोद मिश्रा, अंजनी कुमार, मुकेश शर्मा रहे। इस दौर...