टिहरी, मई 23 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शुक्रवार को जीजीआईसी घनसाली में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्राधिकरण के सचिव जज आलोक राम त्रिपाठी ने बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम, बच्चों के विधिकअधिकार, समाज कल्याण विभाग के द्वारा विकलांग व्यक्तियों को मिलने वाली पेंशन तथा अन्य लाभों की विस्तृत जानकारी दी। अवैध मानव तस्करी से सबंधित वाणिज्यिक यौन शोषण से पीड़ित व्यक्तियों को विधिक सहायता योजना 2015 की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान की विस्तृत जानकारी दी। प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां ने नालासा हेल्पलाइन नम्बर 15100 की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत राह वीर बनकर दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करके जीवन...