प्रयागराज, अगस्त 10 -- रानी रेवती देवी स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में शनिवार को राहत किट का वितरण किया जा रहा था तो कुछ लोग बाहर से आ गए और खुद को बाढ़ पीड़ित बताकर किट मांगने लगे। इस पर लेखपाल ने पंजीकृत लोगों को ही किट देने की बात कही तो उन लोगों ने आरोप लगाया कि उनका नाम भी पंजीकृत है। कहासुनी के बीच लोगों ने रजिस्टर ही फाड़ दिया। जिसके बाद शिविर का गेट बंद कर दिया। पुलिस ने उन लोगों को समझाकर लौटाया। एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि हमारी प्राथमिकता उन लोगों को राहत किट देने की है, जो शिविर में रह रहे हैं। अभी तीन हजार किट का और ऑर्डर किया गया है, जो रविवार तक प्रशासन के पास आ जाएगी। जो लोग बाढ़ पीड़ित हैं और शिविर नहीं आए, उन सबको इसका लाभ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...