संभल, जुलाई 27 -- गांव मौलागढ़ के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और मेडिकल एसेसमेंट कैंप के तत्वावधान में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 दिव्यांग के प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में 35 बच्चे अपने दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पहुंचे। ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अफजल कमाल ने बारी- बारी से सभी बच्चों की दिव्यांगता की जांच की। इसके बाद 15 दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र बनाए गए। इसके एक बच्चे के पुराने प्रमाणपत्र को संशोधित किया गया। शेष बच्चों को ईएनटी सर्जन के लिए अमरोहा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।आर्थोपेडिक सर्जन ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समेकित शिक्षा अभियान के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर नेत्र सर्जन डॉ. राजेश, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ...