पूर्णिया, अगस्त 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार को स्थानीय एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्रांगण में शिक्षक-अभिभावक बैठक के अवसर पर हिमालय वैलनेस कंपनी के क्षेत्रीय एवं व्यावसायिक प्रबंधक अनिल पंडित एवं बीआर महतो के तत्वावधान में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं तथा सभी कर्मचारियों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी कुमार सिंह के विशेष आग्रह पर पूर्णिया के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर समीम फारुकी तथा डॉक्टर नेहा नाज अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉक्टर समीम फारूकी के द्वारा शारीरिक परीक्षण तथा डॉक्टर नेहा नाज के द्वारा बच्चों का दंत परीक्षण किया गया। उक्त शिविर में दोनों चिकित्सकों के द्वारा सभी बच्चों को स्वस्थ रहने के अनेक उपाय बताए गए। दोनों चिकित्सकों क...