आगरा, मई 24 -- बमरौली कटारा स्थित मांगलिक शिक्षा केंद्र में शनिवार को सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हुआ। प्रमाण पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। बच्चों को नृत्य, क्लासिकल डांस, संगीत, क्रिकेट, खोखो, कबड्डी, चैस आदि की बारीकियां सिखाई गईं। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संस्था निदेशक विवेक मांगलिक ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य ओमकुमार गुप्ता ने बच्चों के विकास के लिए शिविर की उपयोगिता बताई। कोऑर्डिनेटर सपना शर्मा, शिक्षक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...