अंबेडकर नगर, जून 4 -- राजेसुल्तानपुर। नौजवान भारत सभा के तत्वावधान में सिंघलपट्टी में बाल रचनात्मकता शिविर में बच्चों ने कई क्रिया कलापों के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सफाई के साथ ही व्यायाम किया। इसके महत्त्व को भी जाना। नौजवान भारत सभा द्वारा इन दिनों सिंघलपट्टी में रचनात्मकता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में प्रतिभागियों ने सामूहिकता में काम करना सीखा। साथ ही प्रतिभागियों को मानसिक व शारीरिक श्रम के बीच भेद न करने की शिक्षा दी गई। प्रतिभागियों ने टोली बनाकर सफाई किया और उसके महत्त्व को भी जाना। व्यायाम के जरिए शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने का गुर सीखा। रस्साकशी कर जोर आजमाइश भी की। बाद में नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभागियों को क्राफ्टिंग कराने के साथ ही गीत व नुक्कड़ नाटक का रिहर्सल कराया। बच्चों ने...