चाईबासा, मई 25 -- चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान एवं रुंगटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रायोजित शतरंज समर कैंप के पांचवें दिन जिले के सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी एवं ऑल इंडिया रेलवे के चैंपियन रह चुके विश्वजीत चटर्जी ने बच्चों को शतरंज का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में सीनियर वर्ग 22 खिलाड़ियों में उनसे मिडिल गेम डेवलपमेंट एवं मनौवरिंग के साथ पाऊं प्ले के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। विश्वजीत चटर्जी ने प्रशिक्षण देते हुए यह कहा की जिला के वर्तमान खिलाड़ियों में शतरंज के बारे में और जानने की बहुत उत्सुकता है। कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो की काफी अच्छा खेल रहे हैं। आगे जाकर जिले का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भी करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा एवं संघ के अन्...