अमरोहा, नवम्बर 23 -- स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को शहर के मोहल्ला चिल्ला स्थित सरदार हमीदी तालीमी एवं समाजी मिशन के संयोजन में संचालित स्कूल में टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें शून्य से पांच वर्ष तक बच्चों को काली खांसी, मेंनजाइटिस आदि बीमारियों के टीके लगाए गए। साथ ही गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया गया। एएनएम पूनम, आशा जैबा, नीरा जैन, शारदा देवी ने बच्चों और महिलाओं का टीकाकरण किया। सुपरवाइजर मोहसिना ने शिविर का निरीक्षण किया। सरदार हमीदी तालीमी व समाजी मिशन के अध्यक्ष डॉ.इफ्तेखार अनीस सिद्दीकी व रेहाना इफ्तेखार ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...