मुरादाबाद, जुलाई 10 -- ऋषिकुल इंटर कॉलेज, कटघर में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ की ओर से संचालित गृहे गृहे सरल संस्कृतम योजनांतर्गत 'सरल संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उमाशंकर भट्ट ने मां सरस्वती की वंदना की। प्रशिक्षिका राधा रानी ने संस्थान के उद्देश्य संस्कृत के प्रचार-प्रसार तथा उपयोगिता को बताया। कार्यक्रम में संदीप कौर, शिवकुमार, लाला राजकुमार, सुनील कुमार, अर्जुन सिंह, आनंद कुमार, परवीन सिंह, गंगाप्रसाद, नौसीन आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...