मऊ, दिसम्बर 11 -- मुहम्मदाबाद गोहना। बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल राहत योजना के क्रम में 11वें दिन गुरुवार को खैराबाद, करहा, वलीदपुर, सरया, मुहम्मदाबाद उपकेन्द्रों पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई। योजना के तहत 94 उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया। इस दौरान राजस्व के रूप में 650000 रूपये की प्राप्ति हुई। एसडीओ कृष्ण यादव ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि इस योजना का लाभ उठाते हुए सर चार्ज में शत प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर अवर अभियंता रमाकांत यादव, अरविंद कुशवाहा, छोटेलाल, रामविलास पासवान, सत्येंद्र कुमार, अरविंद कुमार, राजेश सोनकर अलग-अलग केन्द्रों पर तैनात रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...