गुमला, जुलाई 21 -- गुमला, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा रविवार को गुमला मंडल कारा में जेल अदालत,स्वास्थ्य शिविर और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव राम कुमार लाल गुप्ता, लीगल एड काउंसिल बिंदेश्वर गोप, जितेंद्र सिंह व इंदू पांडे ने बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। सचिव गुप्ता ने एलडीसीएस अधिवक्ताओं और जेल प्रशासन से यह सुनिश्चित किया कि किसी भी बंदी के पास अधिवक्ता की कमी न हो। इस पर बताया गया कि सभी बंदियों के लिए अधिवक्ता नियुक्त हैं और सभी की जमानत याचिकाएं न्यायालय में दाखिल की जा चुकी हैं। शिविर में बंदियों के स्वास्थ्य की जांच के चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। महिला बंदियों को विशेष रूप से विधिक सहायता संबंधी जानकारी दी गई,ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग हो...