सिमडेगा, नवम्बर 25 -- कोलेबिरा,ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। कोलेबिरा के शाहपुर पंचायत में मंगलवार को सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन डीसी कंचन सिंह एवं एसपी एम अर्शी ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। मौके पर जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, डीटीओ संजय बखला, बीडीओ बिरेंद्र किन्डो, कई जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर डीसी और एसपी ने शिविर में लगाए गए सभी विभाग के स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदनों की समीक्षा की। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट योजना का लाभ दें। साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देकर ...