पूर्णिया, मई 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई जिसमें डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान एवं महिला संवाद के सुचारू रूप से संचालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। डीएम ने स्पष्ट किया कि शिविर में सरकार की सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता एवं उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिलाया जाना मुख्य उद्देश्य है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि सभी महादलित बस्तियों में डॉक्टर अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ महादलित टोलों के लोगों को दी जा रही है। सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ डॉक्टर अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सप्ताह के प्रत्येक बुधवा...