बेगुसराय, मई 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों की पंचायतों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगाये जा रहे विशेष विकास शिविर को लेकर सभी संबंधित 22 विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कारगिल विजय में हुई। डीएम तुषार सिंगला ने सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर एवं शिविर से पूर्व प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने शत-प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। सभी विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग अंतर्गत योजनाओं में प्राप्त हो रहे आवेदनों के प्रत्येक दिन समीक्षा करने का निर्देश दिया। शिविर में शिक्षकों के भाग नहीं लेने पर भी डीएम ने नाराजगी जताई। जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश निकालकर शिविर एवं शिविर से पूर्व दलित-महादलित टोलों में शिक्षकों व टोला सेवकों के ज...