रांची, नवम्बर 24 -- खूंटी, संवाददाता। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 से 28 नवम्बर तक जिले में मनाए जा रहे "सेवा का अधिकार सप्ताह" के तहत सोमवार को सभी प्रखंडों एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में शिविरों का सफल आयोजन किया गया। शिविरों में प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड एवं विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं का ऑन-द-स्पॉट निपटारा किया गया, जिससे बड़ी संख्या में लाभुक लाभान्वित हुए। खूंटी प्रखंड के तिरला एवं बारूडीहा पंचायत, कर्रा प्रखंड के हाकाजांग एवं सुनगी पंचायत, मुरहू के बिन्दा, केवड़ा एवं कुदा पंचायत, अड़की के हुंठ एवं बाड़ीनिजकेल पंचायत, तोरपा के कमड़ा एवं जरिया पंचायत और रानियां प्रखंड के सोदे पंचायत में शिविर लगाए गए। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड 7, 8 और 9 में शिविर आयोजित हुए। शिविरों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर प्रबंधक एवं...