सीवान, अगस्त 11 -- बडहरिया। कल्याण विभाग द्वारा वृद्धापेंशन में राशि को बढ़ोतरी पर खाते में 11 सौ रुपया को भेजने के कार्यक्रम पर प्रखंड के तमाम स्कूलों में एक जागरूकता अभियान के तहत मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण कर वृद्ध जनों को दिखाया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बेहतर पहल की सराहना की गई। लाइव के दौरान लाभुक एक एक बात सुनने को लिए उत्साहित दिखे। वही बीईओ राजीव कुमार पांडे इस कार्यक्रम का मॉनिटरिंग करते नजर आए। कहा के एक मजबूर व्यक्ति के लिए ये राशि बहुत है जो अपने जीवन को चला सकता है। वही इसकी दूसरी किश्त पर लाभुकों में काफी खुशी था। यह वृद्धजनों के मजबूरी को देखते हुए पेंशन राशि को बढ़ाया गया है। मौके पर सदरपुर, माधोपुर, नवलपुर, हरिद्वार लालगढ़,भलूआ, सुंदरपुर, लकड़ी दरगाह, राछोपाली, रामपुर, भामोपाली, महमूदपुर, औराई सहित प्रखंड के त...