प्रयागराज, अगस्त 30 -- पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत शनिवार को सीएमओ कार्यालय में पेंशनर शिविर लगाया गया। पेंशनर्स और उनके आश्रितों के कार्ड बनाए गए। सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने कहा कि समय-समय पर शिविर लगाकर संबंधित कर्मचारियों के कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान टीम के डॉ. आदित्य पांडेय ने कहा कि कार्ड बनाने की यह नियमित प्रक्रिया है। पेंशनर्स के लिए पीडीडीयू शिविर आयोजित किए जाने चाहिए क्योंकि प्रयागराज में सरकारी पेंशनर्स की संख्या अधिक है। आयुष्मान के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि शिविर का उद्देश्य रहा कि आसानी से स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...