श्रावस्ती, सितम्बर 17 -- श्रावस्ती,संवाददाता। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में पुलिस कर्मियों ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने का संदेश दिया। रिक्रूट आरक्षी दीपक कुमार वर्मा, शुभम राय, आदर्श वर्मा, महेश, गणेश शुक्ल सहित 20 रिक्रूट आरक्षियों ने रक्तदान किया। जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। इस अवसर पर विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी, मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती व अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार,पैथोलॉजिस्ट व प्रभारी ब्लड...