गुड़गांव, मई 1 -- गुरुग्राम। डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में गुरुवार को समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान किया गया। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें मुख्य रूप से पीपीपी, पेंशन संबंधित समस्याएं और राजस्व मामलों से जुड़ी शिकायतें शामिल रही। समाधान शिविर में गुरुवार को कुल 44 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें डीसी अजय कुमार ने व्यक्तिगत रूप से सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है, ताकि जनता का प्रशासन पर भरोसा और ज्यादा मजबूत हो। शिविर में विभिन्न शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्ध...