आगरा, नवम्बर 27 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव गनेशपुर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी का एसआईआर पीडीए प्रशिक्षण शिविर एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान अतिथियों ने पीडीए प्रहरियों को एसआईआर का महत्व समझाया और मतदाताओं को एसआईआर फार्म भरने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया। प्रशिक्षण शिविर एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन चिरोला रोड स्थित जमाल इस्लामिया स्कूल में हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान ने किया। मुख्य अतिथि एटा जिले के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव रहे। इस दौरान कई बीएलओ, पीडीए प्रहरी और बीएलए कार्यकर्ताओं की मदद से एसआईआर फॉर्म भरवाए गए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एसआईआर से संबंधित किसी भी पहलू पर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती है, इसके लिए उसने पीडीए प्रहरी तैनात किए हैं। उन्होंने एस...