जहानाबाद, मई 3 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविरों का होगा आयोजन जिला स्तरीय बैठक में तैयारी की गयी समीक्षा जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स में जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत संचालित हो रहे विशेष विकास शिविरों की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलास्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में 22 विभागों की लोक-कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, निष्पादन तथा लाभार्थियों को ऑन स्पॉट सेवा प्रदायगी की रणनीति पर विशेष चर्चा की गई। प्रत्येक शिविर से पूर्व प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करते हुए पोर्टल पर अपलोड सुनिश्चित करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी रंजना कुमारी द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक आयोज...