मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- खतौली। बुधवार को श्री कुन्दकुन्द जैन इंटर कॉलेज में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बैंकिंग ट्रेड यूनियन लीडर एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद स्व. कामरेड सुरेन्द्र कुमार जैन की पुण्यतिथि पर 13 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सपा सांसद हरेन्द्र मलिक व टिकोला शुगर मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीश प्रकाश ने किया। शिविर में जिला चिकित्सालय के डॉ प्रवेश की टीम व न्यूटीमा हॉस्पिटल से डॉ मुकेश की टीम ने रक्त यूनिट को इकट्ठा किया। जनपद में कुन्दकुन्द जैन इंटर कॉलेज का यह शिविर सबसे बड़ा शिविर है । कार्यक्रम का सफल संचालन कलपेन्द्र जैन जबकि संयोजन गौरव जैन व मीनाक्षी जैन ने किया। करीब 500 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में राजकुमार शर्मा,अशोक शर्मा,राजेन्द्र मिश्रा, नरेंद्र ...