मुंगेर, जून 22 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड में दलित बस्तियों को ध्यान में रखकर विकास शिविर लगाए जा रहे हैं। शनिवार को कौड़िया, बढ़ौना, बैजलपुर, दरियापुर-2, गोबड्डा, अग्रहण, बहिरा, तेलियाडीह और नाकी पंचायत में शिविर आयोजित की गई। इन शिविरों का उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। गोबड्डा पंचायत के मसूदन मांझी टोला में लगे शिविर में बीडीओ प्रियंका कुमारी मौजूद रहीं। यहां 5 लाभुकों को राशन कार्ड, 5 को पेंशन कार्ड, 14 को आयुष्मान कार्ड और 47 को लेबर कार्ड दिए गए। शिविरों में 22 सरकारी योजनाओं के लिए विशेष फॉर्मेट तैयार किए गए हैं। छूटे हुए लाभुकों को विकास मित्रों की मदद से योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...